#DeraSachaSauda #RamRahim #GurmeetRamRahim
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम यूपी के बरनावा आश्रम में 40 दिन की पैरोल काट रहा है। यहां वह लगातार सत्संग कर रहा है। इस बीच सत्संग के दौरान उसने प्रेमियों के सवालों के जवाब दिए। राम रहीम से प्रेमियों ने पूछा कि आप जेल में रहे। फिर भी चेहरे पर शिकन नजर नहीं आती।इस पर राम रहीम ने जवाब देते कहा कि राम का नाम जिनके पास होता है, भगवान की भक्ति, इबादत जो इंसान करता है, वह कहीं पर भी रहे, हर जगह उसके लिए राम की जगह होती है।