#NasirAndJunaid #BhiwaniMurder #MonuManesar
बोलेरो में जिंदा जलाए गए दो युवकों के कंकाल के मामले में बजरंग दल पदाधिकारी मोहित उर्फ मोनू मानेसर का नाम आने के बाद से आरोपी भूमिगत हो गया है।हालांकि फोन पर वह लगातार लोगों के संपर्क में है।अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर उसने खुद को और अपनी टीम को इस दोहरे हत्याकांड में निर्दोष बताया है।