Amritsar: दो साल के Tanmay ने बनाया रिकॉर्ड,पहचानें 195 Countries के Flags|Worldwide Book Of Records

Amar Ujala 2023-02-20

Views 6

#Amritsar #TanmayNarang #WorldRecord
अमृतसर के तन्मय नारंग ने विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है। दो साल का तन्मय अभी से 195 देशों के झंडों की पहचान कर लेता है। सितंबर 2022 में जब तन्मय एक साल आठ महीने का था, तब उसकी एंट्री विश्व रिकार्ड के लिए भेजी गई थी। इसके बाद परिवार को नियम बुक भेजी गई। जिसके आधार पर तन्मय का पूरा इवेंट रिकार्ड किया गया। सारे सबूत नियम बुक के अनुसार भेजे गए।

Share This Video


Download

  
Report form