#RamRahim #DeraSachaSauda #GurmeetRamRahim
राम रहीम ने सत्संग में प्रेमियों को सर्वाइकल ठीक करने के टिप्स दिए। उसने कहा कि वह खुद इसे अजमा चुका है। इस तरीके से अब तक हजारों प्रेमी ठीक हो चुके हैं। साथ ही उसने आंखों को साफ करन के लिए पानी से चेहरा धोने के लिए कहा।सत्संग के दौरान सवाल जवाब के तहत एक युवती ने दावा किया कि उसे पहले लीवर में दिक्कत थी। हरियाणा के सफाई अभियान में जब उसने सेवा की तो उसकी लीवर की प्रॉब्लम ठीक हो गई।