नागौर जिले के गुढासाल्ट क्षेत्र में लवणीय सांभरझील की गुढा स्थित प्रोडक्शन एरिया की तरफ 10 फ्लैमिंगो पक्षी मृत मिले हैं। जानकारी पर एसडीएम, तहसीलदार, सांभर साल्ट के जीएम, पशु चिकित्सा अधिकारी, वन विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे तथा मौका निरीक्षण किया।