#RamRahim #DeraSachaSauda #GurmeetRamRahim
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने फैट कम करने के लिए रनिंग करते हुए का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया है। साथ ही प्रेमियों के मनोरंजन के लिए एक अन्य वीडियो में खिलाड़ियों के साथ गेम खेल रहा है। जिसमें राम रहीम बॉल लेकर अकेले ही गोल पे गोल डालता है। बाहर खड़े प्रेमी तालियां बजाते हैं। राम रहीम ने पहली वीडियो में कहा कि आपने पूछा गुरु कौन सा तरीका है जिससे फैट बर्न होता है। जॉगिंग में थोड़ी स्पीड़ बढ़ाते हुए छोटे कदम करते हुए जंप लेकर आगे बढ़ते जाना है। जैसे- जैसे उछलते हुए चलेंगे, उससे फैट जल्दी बर्न होता है।