एक तरफ जहां ग्लोबल मंदी और कंपनियों को हो रहे घाटे के कारण छंटनी हो रही है. वहीं दूसरी ओर एक कंपनी ने कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया है. ये बोनस की रकम हजार, 10 हजार रुपये नहीं, बल्कि 3.5 लाख रुपये है और यह बोनस साल के अंत में कंपनी की ओर से कर्मचारियों को दिया जाएगा. 19,700 कर्मचारियों में से प्रत्येक को 3.5 लाख रुपये का बोनस दिया जाएगा.
#Hermes #fashionbrand #layoffs