इस कंपनी के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! 20 हजार कर्मचारी, सबको दिया 3.5 लाख रु का बोनस | GoodReturns

Goodreturns 2023-02-24

Views 3

एक तरफ जहां ग्लोबल मंदी और कंपनियों को हो रहे घाटे के कारण छंटनी हो रही है. वहीं दूसरी ओर एक कंपनी ने कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया है. ये बोनस की रकम हजार, 10 हजार रुपये नहीं, बल्कि 3.5 लाख रुपये है और यह बोनस साल के अंत में कंपनी की ओर से कर्मचारियों को दिया जाएगा. 19,700 कर्मचारियों में से प्रत्येक को 3.5 लाख रुपये का बोनस दिया जाएगा.

#Hermes #fashionbrand #layoffs

Share This Video


Download

  
Report form