रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के एक साल पूरे हो गए हैं. 24 फरवरी 2022 को 2 लाख सैनिकों के साथ रूस यूक्रेन में दाखिल हुआ था. कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही युद्ध का निर्णय हो जाएगा. लेकिन हफ्ता बीता, महीना बीता और अब साल भी गुजर गया. लेकिन अब तक इस युद्ध का अंत नहीं हुआ है.
#ukraine #russia #war #ukrainewar #vladimirputin #zelensky #hwnews