कानपुर देहात में मानो ज़िला प्रशासन से लोगो का भरोसा उठ सा गया हो। प्रशासन के ढुलमुल रवैये से तंग आकर एक महिला ने पुलिस के सामने तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की हालांकि महिला पुलिसकर्मियों की सक्रियता से महिला को सुरक्षित बचा लिया। दरअसल महिला का पड़ोसी से सार्वजनिक कुएं ओर रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था।अपनी समस्या को लेकर महिला प्रशासनिक अधिकारियों की चौखट के चक्कर लगा रही थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।जिसके बाद परेशान होकर महिला ने खुद को मार डालना ही उचित समझा।