वैशाली नगर के गांधी पथ और गांधी पथ पश्चिम से अतिक्रमण हटाए। जेडीए और निगम की संयुक्त कार्रवाई में सात किमी तक सड़क के दोनों ओर चली। कुछ लोगों ने तो सड़क सीमा क्षेत्र में आकर चबूतरे व अन्य अवैध निर्माण कर रखे थे। कार्रवाई के दौरान इन सभी को ध्वस्त कर दिया।