Delhi के Deputy CM Manish Sisodia की आज Court में होगी पेशी, AAP करेगी बड़ा विरोध प्रदर्शन| CBI Raid

HW News Network 2023-02-27

Views 11

दिल्ली (Delhi) के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई ने कल यानी रविवार को कथित आबकारी घोटाले(excise scam) मामले में गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने आरोप लगाया है कि मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले में आपराधिक साजिश रची और सबूतों को मिटाने की भी कोशिश की. उन्हें गिरफ्तार करके सीबीआई हेडक्वार्टर(CBI Headquarters) में ही रखा गया है. यहीं पर डॉक्टरों की टीम बुलाकर उनका मेडिकल चेकअप भी कराया जाएगा. आज सीबीआई राउज एवेन्यू कोर्ट में दोपहर लगभग 3 बजे मनीष सिसोदिया को पेश करेगी. इस दौरान सीबीआई सिसोदिया की अधिक से अधिक दिनों की कस्‍टली मांगेगी. बता दें कि सीबीआई इस मामले में आम नेता सतेंद्र जैन के भी बयान दर्ज कर चुकी है. इधर, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी एक बड़ा विरोध प्रदर्शन करने जा रही है.

#ManishSisodia #CBI #Delhi #AAP #LiquorScam #HWNews

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS