#VineshPhogat #YogeshwarDutt #WFIPresident
महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले की जांच के लिए गठित की गई कमेटी के एक सदस्य के खिलाफ गोल्डन गर्ल विनेश फौगाट ने अब मोर्चा खोला है। रविवार रात विनेश ने कमेटी सदस्य का नाम लिए बिना एक ट्वीट किया। जिसमें यौन शोषण संबंधी शिकायत के तथ्यों को मीडिया में लीक करने का आरोप लगाया गया।