Umesh Pal Murder Case में Atiq Ahmed के इशारे पर कैसे हुई पूरी वारदात? | Prayagraj | वनइंडिया हिंदी

Views 11

प्रयागराज (Prayagraj) में दिन दहाडे उमेश पाल (Umesh Pal) हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) को जिस ढंग से अंजाम दिया गया था, उसे देखने-सुनने वाले सभी दंग रह गए। वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में वो खूनी वारदात कैद हुई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि उमेश पाल पर किस तरह से कई बंदूकधारी बदमाश एक साथ गोलियां बरसाते हुए टूट पड़े थे। उस दौरान बम भी बरसाए गए थे। दहला देने वाली इस वारदात ने उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) (Prayargraj Police) के भी होश उड़ा दिए थे। लिहाज़ा इस मामले की गुत्तथी को सुलझाने और हमलावरों की धरपकड़ के लिए यूपी पुलिस के टॉप-कॉर्प्स ने 10 विशेष टीमों का गठन किया है। जो ताबड़तोड़ दबिश दे रही है, इस कार्रवाई में अरबाज़ नाम के एक बदमाश को एनकाउंटर में मार भी गिराया गया है। पुलिस ने मौका ए वारदात के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला है। उसमें दिखाई दे रहे हमलावरों की पहचान के आधार पर जब शिनाख्त को आगे बढ़ाई गई, तो 7 प्रमुख नाम निकल कर सामने आए। जिसमें इस हमले की योजना (Umesh Pal Murder Conspiracy) बनाने वालों से लेकर उसे अंजाम देने वाले तक शामिल है। इसमें पहला और सबसे प्रमुख नाम जो निकलकर सामने आया है, वो है अतीक अहमद। (Umesh Pal Murder CCTV Footage) (Umesh Pal Murder CCTV Video) (Umesh Pal Murder Accused) (Raju Pal Murder Case)

#UmeshPalMurderCase #UmeshPalMurderAccused #UmeshPalMurderConspiracy #UmeshPal #Prayagraj #PrayagrajUmeshPalMurder #AtiqAhmed #AccusedAtiqAhmed #AtiqAhmedGang #UmeshPalMurderCCTVvideo #UmeshPalMurderCCTVfootate #PoliceEncounter #ArbaazEncounter #UmeshPalHatyakand #PrayagrajMurderCase #PrayargrajPolice #UPPolice #AttackOnUmeshPalInPrayagraj #UmeshPalGoliKand #BSPMLARajuPalMurderCase #RajuPalMurder #AteekAhmed #oneindiahindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS