भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार गो कशी रोकने के तमाम प्रयास कर रही है,बावजूद इसके गो तस्कर अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है, आए दिन गाय कटान को ले जाते ट्रक आदि वाहन पकड़े जा रहे है, इसी क्रम में एक पंजाब नंबर ट्रक को पकड़ा,जोकि गायों से भरा था, इस मामले में गऊ रक्षक दल ने जानकारी दी,