सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान बहुत कम ऐसे मौके आते हैं जब एक जज किसी वकील को गुस्से में अदालत से निकल जाने के लिए कहे. लेकिन सुप्रीम कोर्ट में आज ऐसा ही कुछ हुआ. एक वकील ने अदालत में ऐसा कुछ कहा कि देश के मुख्य न्यायाधीश अपने गुस्से पर काबू न रख पाए और वकील को भरी अदालत में लताड़ दिया. और उन्हें कोर्ट से बाहर जाने तक को कह दिया.
#supremecourt #cjidychandrachud #delhi #vikassingh #supremecourtofindia #hwnews