भाजपा के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा कौन होगा, इसका निर्णय न मैं कर सकता हूं और न यहां की टीम। उन्होंने कहा कि, भाजपा संगठन की पार्टी है, यह किसी व्यक्ति या परिवार की नहीं है। सिस्टम बना हुआ है और मुख्यमंत्री के चेहरे पर केंद्रीय संसदीय बोर्ड निर्णय करता है। बार्ड ही तय करता है कि चुनाव कौन लड़ेगा और कौन चेहरा होगा। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि पार्टी सिर्फ जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट देगी। भाजपा प्रभारी ओम माथुर गुरुवार को बिलासपुर दौरे पर पहुंचे थे।