ग्वालियर दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी के विदेश में जाते ही बदले हुए लुक पर जमकर तंज कसा। सिंधिया ने उनका नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए इसकी तुलना पूर्वोत्तर के चुनाव परिणाम और कांग्रेस की हालत से की। भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लुक के बारे में जब सवाल किया तो वे बोले, लुक और परिचय की बात में नहीं करुंगा । मैं यही कहूंगा कि तीन राज्यों में जो चुनाव के नतीजे आ गए हैं, उससे साफ हो गया है कि जनता और देश में कांग्रेस का क्या लुक बाकी है।