अक्सर लोगों को सर्दी व जुकाम की वजह से गला बैठ जाता है। इस समस्या में लोगों को बोलने में परेशानी होती है और उनकी आवाज पहले की अपेक्षा भारी या खराब हो जाती है। जब आप ज्यादा तेजी से बोलते हैं या कुछ समय के लिए गले पर जोर देकर गाना गाते हैं तो इससे भी आपका गला बैठ जाता है। गला बैठने पर बोलते समय आपको गले पर जोर लगाकर बोलना पड़ता है। ये एक तरह की मेडिकल स्थिति है, जिसके कई कारण होते हैं. तो आइये जानते है आज हम इस वीडियो में की गला क्यों बैठ जाता है:-
Often people get a sore throat due to cold and flu. In this problem, people have difficulty speaking and their voice becomes hoarse or worse than before. When you speak too fast or sing a song by straining your throat for some time, it also makes your throat sore. When speaking when your throat is sore, you have to speak with emphasis on your throat. This is a kind of medical condition, which has many causes. So let's know today in this video why the throat gets sore
#galakyusukhtahai