Sushmita Sen Heart Attack के बाद बताया अपना हाल ,Heart Blockage कितना Percentage होना खतरनाक

Boldsky 2023-03-05

Views 7

Sushmita Sen Heart Attack के बाद बताया अपना हाल ,Heart Blockage कितना Percentage होना खतरनाक,Heart Attack Causes: एक्ट्रेस सुष्मिता सेन बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस की गिनती में आती हैं. शायद ही कोई इस बात का अंदाजा लगा सकता है कि सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को कुछ ही दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था. सुष्मिता ने बीते दिन, गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात का जिक्र किया. सुष्मिता ने लिखा, 'मुझे कुछ दिनों पहले ही दिल का दौरा पड़ा था. एंजियोप्लास्टी हो चुकी है, स्टेंट अपनी जगह पर है... और सबसे जरूरी मेरे कार्डियोलॉजिस्ट ने इस बात की पुष्टि की है कि मेरे पास बड़ा दिल है.' इसके बाद सुष्मिता ने अपने शुभचिंतकों को शुक्रिया भी कहा. ऐसे में सवाल उठता है कि आजकल हार्ट अटैक (Heart Attack) इतना सामान्य क्यों हो गया है और फिट लोगों को भी दिल का दौरा क्यों पड़ता है.

Heart Attack Causes: Actress Sushmita Sen is counted among the fittest actresses of Bollywood. Hardly anyone can guess that Sushmita Sen had suffered a heart attack just a few days ago. And most importantly my cardiologist has confirmed that I have a big heart. After this, Sushmita also thanked her well wishers. In such a situation, the question arises why heart attacks have become so common these days and why fit people also get heart attacks.

#sushmitasen #rajeevsen #charuasopa

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS