समूचे ब्रज मंडल में होली की धूम मची हुई है और इसी क्रम में जगह-जगह पर रंग गुलाल की होली फूलों की होली एवं लठमार होली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी सामाजिक संस्थाएं एवं धार्मिक संस्थाएं भी बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। इसी क्रम में शनिवार की देर शाम मसानी बायपास लिंक रोड स्थित एक स्थानीय होटल में अग्रवाल क्लब परिवार के द्वारा हर साल की भांति इस बार भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में क्लब की महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के पदाधिकारियों के द्वारा राधा कृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया वही इस कार्यक्रम के अंतर्गत मंच के माध्यम से रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई जिसमें राधाकृष्ण स्वरूपों ने जमकर नृत्य किया ओरिजिनल शार्ट इसी क्रम में अग्रवाल परिवार की महिलाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के गेम भी खेले गए और सभी को पुरस्कार भी दिए गए तो वही जमकर लठमार होली गुलाल की होली और राधा कृष्ण के भजनों पर नाचते गाते हुए भी नजर आए ।