रंग वाली होली के एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है। आज फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि है और आज के दिन ही होलिका दहन किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि होलिका दहन से आस-पास के वातावरण में नई एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही लोगों के कष्टों का खात्मा भी होता है। आइए बताते हैं होलिका दहन की पूजन कैसे करें.
Holika Dahan is done a day before the colorful Holi. Today is the full moon date of Falgun month and Holika Dahan is done on this day only. It is believed that Holika Dahan infuses new and positive energy in the surrounding environment. Along with this, the sufferings of the people also end. Let us tell you how to worship Holika Dahan.
#HolikaDahan2023 #PujaVidhi