होली रंगों का त्योहार है और इसे देशभर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. होली को न सिर्फ हिंदू बल्कि विभिन्न संस्कृति और अन्य धर्मों के लोग भी मनाते हैं. इसलिए होली एकता और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करने वाला पर्व कहलात है. इस दिन विभिन्न धर्मों, वर्गों, समुदाय के लोग रंग-गुलाल उड़ाकर होली का त्योहार मनाते हैं.होली से एक दिन पहले और फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन करने की परंपरा विष्णु भक्त प्रह्लाद, हिरण्यकश्यप और होलिका से जुड़ी हुई है. होलिका दहन के समय महिलाएं पूजा-पाठ करती हैं और होलिका में कई सामग्रियों को अर्पित करती हैं. चलिए बताते है आपको कि होलिका दहन पर क्या चढ़ाएं.
Holi is a festival of colors and it is celebrated with great pomp across the country. Holi is celebrated not only by Hindus but also by people of different cultures and other religions. That's why Holi is called a festival that sets an example of unity and communal harmony. On this day, people of different religions, classes and communities celebrate Holi festival by throwing colors. Holika Dahan is done a day before Holi and on the day of Phalgun Purnima. The tradition of burning Holika is associated with Vishnu devotee Prahlad, Hiranyakashyap and Holika. At the time of Holika Dahan, women worship and offer many things to Holika. Let us tell you what to offer on Holika Dahan.
#HolikaDahan2023 #Kyachadhaye #holi