चीन (China) में एक नया इतिहास बन गया क्योंकि शी जिनपिंग (xi-Jinping) को तीसरी बार चीन का राष्ट्रपति चुना गया है. नेशनल पीपल्स कांग्रेस की 14वीं बैठक में जिनपिंग के तीसरी बार राष्ट्रपति बनने पर मुहर लग गई हैं. जिससे उनकी ताकत और ज्यादा बढ़ जाएगी, 10 मार्च 2023 को उन्हें राष्ट्रपति के रूप में तीसरा कार्यकाल दिया गया. 69 साल के शी तीसरे कार्यकाल के साथ ही आधुनिक चीन के सबसे लंबे वक्त तक राष्ट्र प्रमुख बन जाएंगे.
Xi Jinping, China, NPC Meeting, China President, Xi Jinping third time president, china latest news,शी जिनपिंग, चीन, एनपीसी बैठक, चीन के राष्ट्रपति, शी जिनपिंग तीसरी बार राष्ट्रपति, चीन न्यूज,China, China News, President Xi Jinping, President Xi Jinping third term, National People Congress, Communist Party,oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#XiJinping #ChinaPresident