छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्रियों का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है। इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जमकर आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं। मामले में जमकर राजनीति हो रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री विश्वेश्वर टुडू के बस्तर प्रवास पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा बस्तर के लोगों को ठगने के लिए केंद्रीय मंत्रियों का दौरा कार्यक्रम बस्तर में बनाती है।