मैं अपने Struggle के लिए शुक्रगुज़ार हूं, क्योंकि मेरे संघर्ष ने ही मुझे मेरी अंदर ...

BACHCHO KI DUNIYA 2023-03-12

Views 3

Struggle जिसे हिंदी में संघर्ष कहते है इस शब्द में बहुत ताकत होती है। यह किसी भी इंसान को नीचे से ऊपर उठा सकता है। ऐसा कहा जाता है कि जीवन संघर्ष का दूसरा रूप है। वैसे तो संघर्ष जीवन में हर व्यक्ति करता है नहीं है और यदि आप भी किसी चीज को पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं तो आज इसलिए मे लिखे गए Struggle Quotes in Hindi को पढ़कर आपको काफी प्रेरणा मिलेगी।

चलिए पढ़ते हैं कुछ प्रसिद्ध कोट्स और शायरी जोकि संघर्ष पर आधारित है जिसे पढ़कर आप को मोटिवेशन मिलेगा। यदि आपको नीचे दिए गए संघर्ष कोट्स पसंद आए तो अपने फ्रेंड तरफ फैमिली के साथ शेयर करना ना भूले।उन हवाओं से भी जल्द सामना होगा,
जो आजकल हमारे खिलाफ चल रही है..!!

जीतने का मज़ा तभी आता हैं जब,
सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो..!!

जितनी भारी मुसीबतों की ज़ंजीरें आपके क़दमों में बंधी रहेंगी इनके उतरने पर आपकी उड़ान उतनी ऊँची होगी..!!

नकारात्मक लोगो से हमेशा दूर रहना चाहिए,
क्योंकि उनके पास हर समाधान के लिए,
एक नया परेशानी रहता है..!!बात करने का तरीका ही बता देता है कि
रिश्तों में कितनी गहराई और कितना अपनापन है..!!

बीतेगा ये दौर और वो दौर भी बीत जायेगा,
#संघर्ष की इस आंधी के बाद एक नया दृश्य आएगा,
डटे रहना मैदान में चाहे कितना भी शोर हो
एक दिन ये जमाना तुम्हारे गीत गायेगा..!!

राह संघर्ष की जो चलता है; वो ही संसार को बदलता है..!!
जिसने रातों से जंग जीती, सूर्य बनकर वहीं निकलता है..!!

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS