95वें ऑस्कर अवॉर्ड की शुरुआत हो चुकी है। लॉस एंजिल्स में हो रहे इस अवॉर्ड फंक्शन में बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, ओरिजिनल स्क्रीनप्ले, सिनेमैटोग्राफी, प्रोडक्शन डिजाइनर, कॉस्ट्यूम डिजाइन, मेकअप और हेयर स्टाइल जैसी 24 कैटेगरी में अवॉर्ड दिए जा रहे है। एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने ऑस्कर में भी इतिहास रच दिया है। फिल्म के गाना नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड मिल गया है। इस कैटेगरी में नॉमिनेट होने वाली RRR दूसरी भारतीय फिल्म है। इससे पहले एआर रहमान जय हो के लिए ये अवॉर्ड जीत चुके हैं। ऑस्कर में आरआरआर के अलावा डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में भारत की द एलिफेंट व्हीस्पर्स ने भी पुरस्कार अपने नाम कर लिया।