गुना. नदियों से बजरी निकालना आसान काम नहीं है, कई लोगों को साधना पड़ता है। बजरी निकालने का काम बाकायदा एक सिंडिकेट के जरिए किया जाता है। इस सिंडिकेट में अफसर-नेता-पुलिस और माफिया शामिल हैं। इस सिंडिकेट की देखरेख में सिंध, पार्वती जैसी कई नदियों को छलनी कर रहे हैं।