Sukhjinder Singh Randhawa का विवादित बयान | "मोदी को ख़त्म करने की बात करो, अगर मोदी ख़त्म हो गया तो भारत बच जाएगा"
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि’, अपनी लड़ाई खत्म करो, मोदी को खत्म करने की बात करो. अगर मोदी खत्म हो गया तो हिन्दुस्तान बच जाएगा, यदि मोदी रहा तो हिन्दुस्तान खत्म हो जाएगा. वह कहता है कि मेरे से बड़ा देशभक्त नहीं है. मोदी को देशभक्त का मतलब तक नहीं पता. बीजेपी और जनसंघ का ऐसा कोई नेता नहीं है जिसने आजादी के लिए लड़ाई लड़ी. कांग्रेस के नेता ही जेल गए. फांसी पर कौन चढ़ा, मोदी का परिवार नहीं, अमित शाह का नहीं.’ रंधावा ने अपने नाम का अर्थ रण में लड़ने वाला बताते हुए कहा कि रणभूमि राजस्थान को बनाएंगे और यहां से मोदी को खत्म करिए.