पलसाना. राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर भदाला की ढाणी के पास सोमवार रात को गोवंश से टकराने के बाद एक लग्जरी कार में आग लग गई। आग से कार जलकर खाक हो गई। जानकारी के अनुसार भदाला की ढाणी बाईपास तिराहे के पास कार के सामने अचानक गोवंश आने से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और गाड़ी में आग लग ग