एमपी में शिक्षक भर्ती को लेकर विवाद, भोपाल में लोक शिक्षण संचालनालय से लेकर सड़क तक प्रदर्शन

The Sootr 2023-03-14

Views 43

एमपी में शिक्षक भर्ती को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। उच्चतर माध्यमिक शिक्षक भर्ती की बात हो या माध्यमिक शिक्षक भर्ती की या फिर प्राथमिक शिक्षक भर्ती की सभी जगह युवा अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। यही वजह है कि आक्रोशित युवा अब लोक शिक्षण संचालनालय से लेकर सड़क तक प्रदर्शन कर रहे हैं। प्राथमिक शिक्षक भर्ती में 51 हजार पद वृद्धि की मांग को लेकर मंगलवार को नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन यानी NEYU ने प्रदर्शन किया। अलग—अलग शहरों से युवा रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर आकर इकट्ठा हुए, जहां से अर्धनग्न होकर रैली निकाली। इधर उच्चतर माध्यमिक और माध्यमिक शिक्षक भर्ती के नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर अभ्यर्थी लोक शिक्षक संचालनालय यानी DPI के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। यह धरना सोमवार से शुरू हुआ है। अभ्यर्थी DPI के मेन गेट के सामने ही टेंट लगाकर बैठ गए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिल जाते वे लोक शिक्षण संचालनालय के सामने से नहीं उठेंगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS