प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर चर्चा में आए और फिर लम्बे समय तक जेल में रहकर छूटे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने आज (16 मार्च) ग्वालियर में अपने मामले पर चुप्पी तोड़ी। एमपी-एमएलए कोर्ट में पहली पेशी पर आए पटेरिया ने कहा कि यह लड़ाई विचारधारा की है। एक तरफ गांधी की विचारधारा है, जिसमें हिंसा को कोई स्थान नहीं है और हम उन्हीं के अनुयायी है और दूसरी तरफ गोडसे, सावरकर और हिटलर की विचारधारा है। उन्होंने जेल यात्रा पर कहा कि इससे तो मुझे फायदा ही हुआ।