18 मार्च 2023 पापमोचनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस दिन पाप से मुक्ति पाने के लिए श्रीहरि विष्णु की विधि विधान से पूजा की जाती है. चैत्र माह की पहली एकादशी को पापमोचनी एकादशी कहते हैं. कहा जाता है कि जो व्यक्ति पापमोचिनी एकदाशी का व्रत करता है उसे गाय दान करने जितने पुण्य मिलता है. प्राचीन काल में इस व्रत के प्रभाव से एक अप्सरा पिशाच यौनी से मुक्ति मिलती थी और उसके समस्त पाप नष्ट हो गए थे. इस साल पापमोचनी एकादशी बहुत शुभ संयोग लेकर आ रही है. इसमें व्रती को विष्णु जी की पूजा का कई गुना फल प्राप्त होगा. चलिए आपको बताते हैं पापमोचनी एकादशी पर शुभ संयोग.
Papmochani Ekadashi fast will be observed on March 18, 2023. On this day Sri Hari Vishnu is worshiped according to the rules and regulations to get rid of sins. The first Ekadashi of Chaitra month is called Papmochani Ekadashi. It is said that the person who fasts on Papmochini Ekadashi gets as much virtue as donating a cow. In ancient times, due to the effect of this fast, an apsara got freedom from vampire s-ex and all her sins were destroyed. This year Papmochani Ekadashi is bringing very auspicious coincidence. In this, fasting will get many times the result of worshiping Vishnu ji. Let us tell you auspicious coincidence on Papmochani Ekadashi.
#PapmochaniEkadashi2023 #ShubhYogas