Hormonal Acne क्या होते है , हार्मोनल एक्ने कैसे पहचाने | Hormonal Acne Symptoms,। ऐसे एक्ने जो हार्मोन्स के कारण होते हैं, उन्हें हार्मोनल एक्ने कहते हैं। अगर आपने गौर किया हो कि आपको मुंहासे चेहरे के किसी एक निर्धारित जगह पर और पीरियड के सायकल के दौरान होता है तो यह हार्मोनल एक्ने है। यह ज्यादातर टीनेज उम्र में होता है, क्योंकि उस वक़्त आप जवां हो रही होती हैं।
Acne that is caused by hormones is called hormonal acne. If you have noticed that you have pimples at a specific place of the face and during the cycle of the period, then it is hormonal acne. This mostly happens in teenage age, because at that time you are getting young.
#acne #hormonalacne #skincare