अमेरिका में बैंकिंग सेक्टर में पिछले एक हफ्ते से उथल-पुथल चल रही है. ऐसे वक्त में एक सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या भारत में भी बैंकों के डूबने का खतरा है? और अगर कोई बैंक डूबता भी है तो इसका ग्राहकों पर क्या असर होगा और उन्हें क्या मिलेगा?
#bankfailure #siliconbank #creditsuisse