चेहरे पर मिल्क पाउडर लगाने से क्या होता है |टैनिंग दूर करने के लिए मिल्क पाउडर का इस्तेमाल कैसे करें

Boldsky 2023-03-18

Views 130

मौसम बदलने लगा है। गर्मी की मार हमें अभी से हल्की-फुल्की महसूस होने लगी है। आने वाले दिनों में यह गर्मी और बढ़ेगी। घर से बाहर निकलते ही बहुत ज्यादा टैनिंग होने लगेगी। ऐसे में अगर स्किन की अच्छी तरह से केयर न की जाए, तो टैनिंग बढ़ जाएगी। टैनिंग की वजह से चेहरे की रौनक खत्म हो जाएगी। डल और फीकी त्वचा आपके चेहरे की सुंदरता को खराब कर सकती है, जो दिखने में बिल्कुल अच्छी नहीं लगेगी। आपके चेहरे की सुंदरता न बिगड़े और चेहरे की टैनिंग भी दूर हो जाए, इसके लिए फेस मिल्क पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप अलग-अलग तरह के फेस पैक बना सकते हैं, जो आपकी टैनिंग को छूमंतर कर देगा। चलिए आपको बताते है टैनिंग रिमूव करने के लिए मिल्क पाउडर का इस्तेमाल किस तरह से किया जा सकता है।

The weather has started changing. We are already feeling the heat wave lightly. This heat will increase further in the coming days. Too much tanning will happen as soon as you step out of the house. In such a situation, if the skin is not taken care of properly, then tanning will increase. Due to tanning, the glow of the face will end. Dull and discolored skin can spoil the beauty of your face, which will not look good at all. You can use face milk powder so that the beauty of your face does not deteriorate and the tanning of the face also goes away. With this, you can make different types of face packs, which will make your tanning go away. Let us tell you how milk powder can be used to remove tanning.

#tanRemove #MilkPowder

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS