21 मार्च 2023 को चैत्र अमावस्या है. इसे भूतड़ी अमावस्या भी कहा जाता है. साथ ही इस बार मंगलवार के दिन चैत्र अमावस्या होने से ये भौमवती अमावस्या भी कहलाएगी. मंगल दोष से मुक्ति पाने के लिए भौमवती अमावस्या बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. ये इस संवत की आखिरी अमावस्या होगी. धार्मिक मान्यता है कि चैत्र अमावस्या पर गंगा या अन्य पवित्र नदियों में स्नान करने से पाप मिट जाते हैं और दान करने से नौकरी, व्यापार में तरक्की की राह आसान हो जाती है. पितर भी बेहद प्रसन्न होते हैं. आइए जानते हैं चैत्र अमावस्या पर किन चीजों का दान और कौन सा उपाय शुभ माना जाता है.
Chaitra Amavasya is on 21 March 2023. It is also called Bhootri Amavasya. Along with this, due to Chaitra Amavasya being on Tuesday, it will also be called Bhaumvati Amavasya. Bhaumvati Amavasya is considered very important to get rid of Mangal Dosh. This will be the last Amavasya of this Samvat. It is a religious belief that by bathing in the Ganges or other holy rivers on Chaitra Amavasya, sins are eradicated and by donating, the path of progress in job and business becomes easy. The ancestors are also very happy. Let's know which things are donated and which measures are considered auspicious on Chaitra Amavasya.
#chaitraAmavasya2023 #BhaumvatiAmavasya2023 #Daan