Vikram Samvat 2080 Raja Mantri Kaun Hai: विक्रम संवत 2080 राजा मंत्री कौन है | Boldsky

Boldsky 2023-03-21

Views 15

हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को नववर्ष विक्रम संवत का स्वागत किया जाता है. ऐसा कहते हैं कि ब्रह्मा जी ने इसी दिन संपूर्ण सृष्टि की रचना की थी. इसलिए हर साल नव संवत का प्रारम्भ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से होता है. इस साल हिंदू नववर्ष 'विक्रम संवत 2080' की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है.ज्योतिषिविदों के अनुसार, विक्रम संवत 2080 को 'पिंगल' नाम से जाना जाएगा. इस नववर्ष के राजा बुध होंगे और मंत्री की भूमिका में शुक्र ग्रह रहेगा.

Every year on Pratipada Tithi of Shukla Paksha of Chaitra month, new year Vikram Samvat is welcomed. It is said that Lord Brahma created the entire universe on this day. That's why every year the new year begins with Chaitra Shukla Pratipada. This year the Hindu New Year 'Vikram Samvat 2080' is starting from March 22. According to astrologers, Vikram Samvat 2080 will be known as 'Pingal'. Mercury will be the king of this new year and Venus will be in the role of minister.

#VikramSamvat2080 #HinduNewYear

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS