मोदी सरनेम पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के मामले में राहुल गांधी को सूरत की सेशंस कोर्ट से दो साल की सजा हुई है। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमें तो पहले से ही पता था कि ऐसा होगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में बार-बार जज बदला जा रहा था। इससे पता था कि ऐसा ही होगा। अब इस पर भाजपा ने तीखा पलटवार किया है। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि क्या कांग्रेस अदालत को भी अपनी जेब में रखना चाहती है। खड़गे जी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष हैं और उन्हें जिम्मेदारी से बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जज को बार-बार बदला गया।
#RaviShankarPrasad #RahulGandhi #PawanKhera #Congress #PMModi #BJP #Defamation #HWNews