बिहार विधानसभा (Bihar Vidhan Sabha) की कार्यवाही के शुक्रवार को शुरू होते ही जोरदार हंगामा (Protest) हुआ. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) के नेतृत्व में बीजेपी विधायकों (BJP MLAs) ने बिजली बिल में बढ़ोत्तरी पर नारेबाजी की. इस दौरान बीजेपी विधायक (BJP MLA Protest) नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंचे और हंगामा किया. बीजेपी विधायक वेल में पहुंचकर नीतीश सरकार (Nitish Kumar) के खिलाफ नारेबाजी के साथ पोस्टर दिखाने लगे. इसके जवाब में सत्ता पक्ष ने 'पीएम मोदी को हटाओ' (PM Modi Hatao) की नारेबाजी की और माहौल गरमा गया.
bihar vidhan sabha hungama, nitish kumar, bihar assembly protest, bihar assembly hungama, bihar bijli bill hungama, bihar assembly protest electricity bill hike, bihar bijli bill hike, bjp vs rjd, nitish kumar, tejashwi yadav, rahul gandhi, vijay sinha, बिहार विधानसभा हंगामा, बिहार बिजली दर, one india hindi, वनइंडिया हिंदी, one india hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज
#biharvidhansabha #nitishkumar #tejashwiyadav