वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फाइनेंस बिल 2023 लोकसभा में पेश किया और कई संशोधन सामने रखे. इन्हीं में से एक है डेट म्यूचुअल फंड का LTCG के दायरे से बाहर होना. इस बदलाव का निवेशकों पर क्या होगा असर, जानिए Complete Circle के मैनेजिंग पार्टनर & CIO, गुरमीत चड्ढा से.