पूर्वी चम्पारण कोटवा में पिटते पिटते बचे बिजली विभाग के कथित कर्मी, बगैर अग्रिम सुचना लाइन काटने पर आक्रोशित थे उपभोक्ता

LOCAL PUBLIC NEWS 2023-03-24

Views 14

*पीटते -पीटते बचे बिजली विभाग के कथित कर्मी, *उपभोक्ताओं को बगैर अग्रिम सुचना लाइन काटने पर अक्रोशित थे उपभोक्ता* तस्वीर पूर्वी चम्पारण कोटवा के कल्याणपुर खास मे बिजली विभाग के कथित कर्मियों ने उभोक्ताओ का बिना कोई अग्रिम सुचना के लाइन काट दिया । वही प्रत्येक माह रीडिंग नही करने का मामला भी प्रकाश में आया है। टोला कल्यानपुर ख़ास के रामशीष मुखिया ,रेखा मुखिया, जगत मुखिया, जगदीश मुखिया, महिंद्र मुखिया, दीपलाल मुखिया, पुनकल मुखिया, जयलाल मुखिया, हरी मुखिया, सेवख मुखिया, श्री मुखिया, दारोगा मुखिया, जसपाल मुखिया, आदि का लाइन बगैर किसी अग्रिम सुचना व नोटिस के काट दिया गया । नाराज उपभोक्ताओं ने कथित कर्मी सुशील कुमार जो अपने आप को विभाग का सुपरवाइजर बता रहा था। लोगों ने बैठा लिया और बिल मांगने लगें। कर्मी प्रत्येक माह बिल देने की बात कह रहा था, परन्तु उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह बिल मिला ही नहीं था। इसको लेकर ग्रामवासी से बकाया बिल का एक मुस्त भुगतान एक ही वार मे करने का दबाव बनाया जा रहा था। हल्ला की बाद में उपभोक्ताओ द्वारा प्रति माह का बिल मांगें जानें व आरोप प्रत्यारोप किये जाने के बाद, कुछ रुपए जमा करा कर उनलोगों का लाइन चालू कर दिया गया। वहीं कल्याणपुर खास के जसपाल मुखिया ने आरोप लगाया है की, एमआरसी आनंद कुमार कर्मी को 3 हजार रूपए बिजली बिल जामा करने के वास्ते नकद रूपए दिया, परन्तु मुझे पावती रसीद मात्र, 2800रूपए का ही दिया गया है । ऐसे में दो सौ रुपये गबन की बात सामने आई है।इस मामले में मेगा कैलिबर एजेंसी के सुपरवाइजर शुसिल कुमार से पुछे जाने पर बताया गया कि हर माह रीडिंग कराई जाति है। परन्तु 200 रूपए हेरा फेरी मामले में कोई जवाब नही दे सके। हा इतना तो हुआ कि गबन का 2 सौ उपभोक्ता को वायस दिया गया। उक्त मामले में जेई कोटवा जनार्दन कुमार कोई भी जनकारी देने से बच रहे हैं। और बोले की सभी काम नियम संगत हो रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS