टीवी और फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस नीलू कोहली के पति हरमिंदर सिंह का शुक्रवार को निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीलू के पति हरमिंदर पूरी तरह स्वस्थ थे. वो शुक्रवार दोपहर गुरुद्वारे भी गए थे. वहां से वापस लौटने के बाद वह बाथरूम गये थे और वहीं गिर पड़े. उस समय घर में केवल एक हेल्पर मौजूद था.
Harminder Singh, husband of TV and films' famous actress Neelu Kohli, passed away on Friday. According to media reports, Neelu's husband Harminder was completely healthy. He also went to the Gurudwara on Friday afternoon. After returning from there, he went to the bathroom and fell there. At that time only one helper was present in the house.
#NiluKohli #NiluKohliHusbandDemise