Video: साड़ी पहनकर फुटबॉल खेल रही महिलाएं, 25 साल की भाभीयों ने मारी किक, 72 साल की दादी ने किया गोल

Views 4

Gwalior Gol In Saree: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में शनिवार से महिलाओं की अनोखी फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ हुई है। गोल इन साड़ी (Gol In Saree) नाम दिया गया है। आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता (football competition) में लेडीस साड़ी पहनकर स्टेडियम में उतरी हैं। साड़ी पहनकर स्टेडियम पर महिलाओं ने जमकर फुटबॉल खेला। 25 वर्षीय भाभियों ने जोरदार किक मारे। वहीं 72 वर्षीय दादी ने गोल मारी। लेडीस खिलाड़ियों ने कहा कि नारी साड़ी में भी भारी है। यहां शहर की 8 टीमों के बीच दो दिवसीय प्रतियोगिता चल रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS