चैत्र नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन का विधान है. दुर्गाष्टमी और नवमी पर इन कन्याओं का स्वागत किया जाता है और इन्हें देवी का स्वरूप मानकर इनकी पूजा की जाती है. लेकिन आपने देखा होगा कि कन्या पूजन के वक्त कन्याओं के साथ एक लड़का भी बैठाया जाता है. क्या आप जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है. नवरात्र पर्व के दौरान कन्या पूजन का बड़ा महत्व है. कन्याओं के साथ जो एक लड़का बैठता है उसे 'लंगूर', 'लांगुरिया' कहा जाता है. चलिए बताते हैं कि क्यों कन्या पूजन में लांगुरिया बैठाया जाता है
In Chaitra Navratri, there is a ritual of worshiping girls on Ashtami and Navami Tithi. These girls are welcomed on Durga Ashtami and Navami and they are worshiped considering them as the form of Goddess. But you must have seen that during Kanya Pujan, a boy is also made to sit along with the girls. Do you know why this happens? There is a great importance of worshiping the girl child during Navratri festival. A boy who sits with girls is called 'Langoor'. Let's tell why languria is made to sit in Kanya Pujan.
#DurgaAshtami2023 #ChaitraNavratri2023