देश में एक बार फिर चीतों का कुनबा बढ़ गया है। कूनो नेशनल पार्क से एक बड़ी खुशखबरी आई है। पार्क में नामीबिया से आई मादा चीता सियाया ने चार शावकों को जन्म दिया है। सूत्रों ने बताया कि चारों शावक अच्छी स्थिति में हैं। आपको बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में नमीबिया से 8 चीतों को लाया गया था।