क्या ये वकाई में कोई एलियन स्पेसिप है | Aliens in Hindi | Space Videos
ओमूआमूआ (ʻOumuamua) एक अंतरतारकीय वस्तु है, यानि यह किसी तारे के गुरुत्वाकर्षक बंधन में नहीं बंधी हुई। यह हमारे सौर मंडल से होकर गुज़रने वाली पहली ज्ञात अंतरतारकीय वस्तु है। ओमूआमूआ 230 x 35 x 35 मीटर के आकार का एक कम-सक्रीय धूमकेतु है। इसका रंग बाहरी सौर मंडल की अधिकांश वस्तुओं की तरह गहरा लाल है