दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में मच्छर भागने वाली कॉइल से एक परिवार खत्म हो गया। परिवार के 8 लोग रात को मच्छर जलाने वाली कॉइल जलाकर सोए लेकिन सुबह उठ ही नहीं पाए। घर के 8 में 6 लोगों की मौत दम घुटने से हो गई। मच्छर भगाने वाली कॉइल मच्छर भगाने का सबसे आसान तरीका होता है। ऐसे में लोग इसके नुकसान को उतनी तरजीह नहीं देते। एक्सपर्ट के अनुसार 1 मच्छर भगाने वाले कॉइन को जलाने से 75 से 137 सिगरेट के बराबर धुआं निकलता है। ऐसे में यह स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक होता है।
#delhi #MosquitoCoil #Fire #Death #ShashtriNagar #newsdelhi #carbonmonoxide #viralnews #hwnews