बलात्कार के आरोपी दो फौजी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश में जुटी पुलिस

Khabar Raftaar 2023-04-03

Views 1

झांसी। जीआरपी झाँसी थाने में रविवार की शाम दो महिलाओं ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें सुरेश रावत, संदीप और रविंद्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने संदीप और सुरेश रावत को गिरफ्तार कर लिया है जबकि रविंद्र की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि संदीप सुरेश और रविंद्र पर आरोप है कि इन लोगों ने झांसी स्टेशन पर खाली कोच में 2 महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध जबरन कायम किए। पहले रविंद्र और संदीप ने बैलेंस खत्म होने के नाम पर महिलाओं का मोबाइल मांग कर उससे कॉल डायल की और बाद में मोबाइल देने के बहाने दोनों महिलाओं को रेल कोच में बुला लिया। दोनों महिलाएं अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए झांसी स्टेशन आई हुई थी। हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है साथ ही संदीप और सुरेश रावत को न्यायालय में पेश कर दिया है जीआरपी एसपी- मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि निष्पक्ष कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS