Chaitra Purnima 2023 : चैत्र मास में आने वाला पूर्णिमा चैत्र पूर्णिमा कहलाता है. इस दिन को चैती पूनम के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू नववर्ष में आने वाला ये पूर्णिमा बहुत ही खास माना जाता है. इस दिन का काफी ज्यादा महत्व है. ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति भगवान श्रीनारायण की पूजा करता है, उसे पुण्य फल की प्राप्ति होती है. इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करनी चाहिए और रात्रि में चंद्रमा की भी पूजा करनी चाहिए. पूरे उत्तर भारत में चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंति भी मनाई जाती है. इस दिन तीर्थ, सरोवर में स्नान करने की खास परंपरा है. तो ऐसे में आज हम आपको अपने इस वीडियो में चैत्र पूर्णिमा कब है, पूजा विधि और चैत्र पूर्णिमा के महत्व के बारे में विस्तार से बताएंगे.
Chaitra Purnima 2023: The full moon coming in Chaitra month is called Chaitra Purnima. This day is also known as Chaiti Poonam. This full moon coming in the Hindu New Year is considered very special. There is a lot of importance of this day. It is said that the person who worships Lord Srinarayan, gets virtuous results. Lord Vishnu should be duly worshiped on this day and moon should also be worshiped at night. Hanuman Jayanti is also celebrated on the day of Chaitra Purnima all over North India. On this day there is a special tradition of taking a bath in the pilgrimage lake. So today in this article we will tell you in detail about when is Chaitra Purnima, worship method and importance of Chaitra Purnima.
#ChaitraPurnima2023DateTime
~PR.111~HT.117~HT.98~