कर्नाटक में 10 मई को वोट डाले जाएंगे और 13 मई को नतीजों की घोषणा होगी... मतदान में अभी एक महीने का वक्त है...लेकिन उससे पहले राज्य का सियासी पारा काफी चढ़ गया है...कर्नाटक में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है...तो वहीं शरद पवार ने अभी से कांग्रेस की जीत का दावा कर दिया है...तो क्या कहा है शरद पवार ने देखते हैं ये रिपोर्ट।